बुधवार, 18 अप्रैल 2018

विनम्रता को अपना अस्त्र बनाइए ! Make your weapon of humility!

                             विनम्रता को अपना अस्त्र बनाइए ! 

दोस्तों आज के दौर में यदि कोई नहीं चाहता है तो वो है आपका कट्टु वचन 


  1. व्यक्तित्व के विकास में जितना महत्त्व मितभाषी होने का होता है, उससे कहीं अधिक मृदूभाषी होने का, क्योंकि मृदूभाषी होना व्यक्ति की विनयशीलता और शिष्टाचार का परिचायक होता है। जिन लोगों में अनेकानेक गुण होते हैं किन्तु यदि वे मृदुभाषी नहीं होते हैं तो उनके गुणों का मूल्य भी घट जाता है। वैसे लोगों को अपनी कटु वाणी का दुष्परिणाम बहुधा ही भुगतना पडता है। वे परिचितों और मित्रमण्डली में भी उपेक्षित ही रहते हैं। केवल परिजन नही बल्कि परिजनों द्वारा भी वे ठुकरा दिए जाते हैं। एक व्यक्ति मात्र अपनी मीठी वाणी के कारण सम्मान का पात्र बने रहतेे है। 

गोस्वामी तुलसीदास ने कहा है 
  •  ''तुलसी  मीठे वचन ते, सुख उपजत चहुॅं 
  • ओर बसीकरण एक मन्त्र है, तज दे वचन कठोर।।'' 


इस प्रकार हम वाणी और व्याहार में जब तक एकता न हो तब तक वाणी में शक्ति नही आती । 
सभी कार्य वाणी द्वारा नियन्त्रित होते है। वाणी उनका मूल हैं। वाणी से उनकी उत्पत्ति होती है। जो व्यक्ति वाणी से ईमानदार नही, वह सब कामों में बेईमान होता है। 

  • मधुर वाणी बोलने वाला सबके दिल में जगह बना लेता है । 
  • एक ऐसा व्यक्ति है, जिसे लोग गुड़ की भाँति ग्रहनण करते हैं वही दूसरे को कडवे नीम की तरह थूक देते हैं। 
  • अप्रिय वचन बोलना वाणी का दुरूपयोग है और वाणी का दुरूपयोग व्यक्ति के पराभव और पतन का हेतु बन जाता है। 
  • दुसरो के कठोर किन्तु सत्य वचन सुनने की आदत डालनी चाहिए। 

                                                   Make your weapon of humility!

The importance of being personified in the development of personality is more soft spoken than it is, because being soft spoken becomes the person's modesty and etiquette. Those people who have many qualities, but if they are not soft-spoken, the value of their properties also decreases. Well, people have to suffer the bad consequences of their bitter words only. They remain neglected in acquaintances and friends. Not only kin, but also by families they are turned down. A person remains eligible to be respected due to his sweet voice.
Goswami Tulsidas has said
Hey sweetheart
Basisan is a mantra, it is very hard to tell. The

There is no power in speech until we are united in speech and practice.
All functions are controlled by speech. Speech is their origin Their origin is from speech. The person who is not honest with the speech, he is dishonest in all things.

The gentle voice speaker makes room in the heart of everyone.
There is such a person, people who like gud, give them spit like other neem.
Speaking of unpleasant words is a misuse of speech and misuse of speech becomes the cause of the person's defeat and fall.
Others should have a habit of listening to harsh but truthful words


Thanks.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विजेता अपने आप में

 यहाँ आपको जानकारी सिर्फ एक विजेता का बारे में बताने का प्रयास है उदाहरण जैसे सिकंदर महान   सिकंदर या कहें की अलेक्जेंडर द ग्रेट (356 ईपू से...