सोमवार, 10 जुलाई 2017

जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें – How to Apply For GST Registration


जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें – How to Apply For GST Registration


आज हम जीएसटी यानि गुड्स एन्ड सर्विस टैक्स में रजिस्ट्रेशन करने सीखेंगे 

सरकार ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य सा ऑनलाइन प्रोसेस रखा है।

देश भर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू हो जाने के बाद से ग्राहकों और व्यापारियों के लिए कई नियम बदल चुके हैं। जीएसटी लागू होने से पहले ही व्यापारियों को इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया था। सरकार ने रजिस्ट्रेशन के लिए 30 जून तक का समय दिया था 
किन व्यापारियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन:
सामान्य रूप से उन लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना है जिनका बिजनेस (GST) जीएसटी के तहत गुड्स एंड सर्विस की टैक्स योग्य आपूर्ति करता है और जिनकी टर्नओवर 20 लाख रुपए/10 लाख की सीमा से अधिक है।

करदाताओं को रजिस्ट्रेशन के लिए जीएसटी की ऑफिशियल पोर्टल gst.gov.in पर जाना होगा। फॉर्म जी एस टी REG-01 का भाग-A भरें। अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दें, और फॉर्म जमा करें।
यहां दो विकल्प दिए गए हैं Taxpayers (Normal) और GST Practitioners. आपसे संबंधित विकल्प के नीचे लिखे Register Now पर क्लिक करना है  रजिस्ट्रेशन से पहले ही जरूरी दस्तावेज तैयार रखें। अब नई टैब ओपन होगी। यहां आपको नाम, पता, पैन नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देने के बाद Proceed पर क्लिक करना होगा। जानकारी सही होने पर आपको एक ओटीपी मिलेगा, ओटीपी Verification होने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी कर रजिस्ट्रेशन कर हो सकती है 
आपको कुछ इस तरह का बॉक्स मिलेगा 




इसके अलावा अपना Temporary Reference Number (टीआरएन) डालने के बाद भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। यहां भी आपकों वन टाइम पासवर्ड डालने के बाद Proceed पर क्लिक करना होगा। किसी भी तरह की परेशानी होने पर cbecmitra.helpdesk@gst.gov.in पर अपनी डिटेल्स भेज सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 1800-1200-232 पर कॉल कर सकते हैं।
 
इस प्रकार GST Registration की प्रक्रिया निम्न है 


 स्टेटस कैसे चेक करेंगे
स्टेटस चेक करने के लिए भी www.gst.gov.in पर जाना होगा।
अब होमपेज पर दिए गए ‘Services’ विकल्प पर क्लिक करें।
Track Application Status पर क्लिक करें।
अपना ARN नंबर डाल दें, जो आपको ईमेल आईडी पर मिला होगा।
captcha भरें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
एप्लिकेशन का स्टेटस आ जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विजेता अपने आप में

 यहाँ आपको जानकारी सिर्फ एक विजेता का बारे में बताने का प्रयास है उदाहरण जैसे सिकंदर महान   सिकंदर या कहें की अलेक्जेंडर द ग्रेट (356 ईपू से...