स्याही के दाग कैसे हटाए
How to remove the ink stain
आज आपको ये बताने का मन कर रहा है की स्याही के दाग कैसे हटाएँ अक्सर हम बहुत ऐसे लोगों को देखें है की जब पेन की स्याही उनके कपड़ों में लग जाती है तो वे बहुत ही परेशाान से लगने लगते है अपने उस दाग के प्रति !
नेल पॉलिश रिमूवर
एक कॉटन बॉल को नेल पॉलिश रिमूवर में डुबोइये और फिर उसे इंक लगे दाग पर रगड़ कर छुड़ाइये। इसके बाद कपड़े को नार्मल तरीके से सर्फ और पानी से धो लीजिये।
नमक
इंक अगर गीली है तभी उस पर नमक छिड़किये और उसे गीले टिशू तथा ब्रश से साफ कीजिये। ऐसा तब तक करें जब तक कि इंक का दाग साफ ना हो जाए।
दूध
अपने कपडे़ को पूरी रात दूध में भिगो कर रख दें और सुबह उसे डिटर्जेंट से साफ कर लें।
कार्नस्टार्च
कार्नस्टार्च को हल्के से दूध के साथ मिक्स कर लें और पेस्ट बना कर दाग लगे हुए कपड़े पर लगा दें। इसे कुछ मिनट के बाद ब्रश से साफ कर दें।
आलू
यदि आलू को पीस कर लगे दाग पर ३ मिनट तक छोड़ दे तो दाग साफ़ नजर आएगा
How to remove the ink stain
आज आपको ये बताने का मन कर रहा है की स्याही के दाग कैसे हटाएँ अक्सर हम बहुत ऐसे लोगों को देखें है की जब पेन की स्याही उनके कपड़ों में लग जाती है तो वे बहुत ही परेशाान से लगने लगते है अपने उस दाग के प्रति !
नेल पॉलिश रिमूवर
एक कॉटन बॉल को नेल पॉलिश रिमूवर में डुबोइये और फिर उसे इंक लगे दाग पर रगड़ कर छुड़ाइये। इसके बाद कपड़े को नार्मल तरीके से सर्फ और पानी से धो लीजिये।
नमक
इंक अगर गीली है तभी उस पर नमक छिड़किये और उसे गीले टिशू तथा ब्रश से साफ कीजिये। ऐसा तब तक करें जब तक कि इंक का दाग साफ ना हो जाए।
दूध
अपने कपडे़ को पूरी रात दूध में भिगो कर रख दें और सुबह उसे डिटर्जेंट से साफ कर लें।
कार्नस्टार्च
कार्नस्टार्च को हल्के से दूध के साथ मिक्स कर लें और पेस्ट बना कर दाग लगे हुए कपड़े पर लगा दें। इसे कुछ मिनट के बाद ब्रश से साफ कर दें।
आलू
यदि आलू को पीस कर लगे दाग पर ३ मिनट तक छोड़ दे तो दाग साफ़ नजर आएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें